Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया के सिकन्दरपुर थाना अंतर्गत चेतन किशोर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत



सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। 

बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में रविवार की रात्रि को गांव निवासी देवनाथ यादव 65 वर्ष पुत्र स्व हरदेव यादव की गांव स्थित डेरे पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा व एस एच ओ सिकन्दरपुर योगेश यादव नें घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।




मृतक के पुत्र ने मौत पर संदेह जताते हुए इसकी लिखित तहरीर स्थानीय थाने में दे दी है।

वहीं एसएचओ सिकन्दरपुर योगेश याद नें बताया कि मृतक के पुत्र के तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बलिया भेज दिया गया है। 

रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।वहीं इस घटना से गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।


Post a Comment

0 Comments