Ticker

6/recent/ticker-posts

मछली मारते समय 60 वर्षीय वृद्ध की पोखरे में डूबने से मौत


सिकन्दरपुर,बलिया।(बलिया24न्यूज).थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में मछली मारते समय 60 वर्षीय वृद्ध की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची  पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी रामाकांत राजभर(60 पुत्र राम भजन राजभर बुधवार को अपने घर से मछली मारने गांव के पोखरे में गए हुए थे।जब  देर रात तक वह अपने घर नहीं आए तो उनकी पत्नी ने अपने पुत्र छेदी राजभर को बताया कि तुम्हारे पिता श्री मछली मारने सुबह से ही गए थे। अभी तक वह घर नहीं आए है,जिसपर तुरन्त उनका पुत्र छेदी उनकी खोजबीन में निकल गया मगर पता नही चलने पर उसने इसकी सूचना थाना सिकंदरपुर को दी। मौके पर पहुंचे हल्का एस आई सूर्य नाथ यादव अपने हमराहीओं के साथ  पोखरे पर पहुंच कर ग्राम वासियों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकलवाया और पंचनामा करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सा अस्पताल भिजवाया।

Post a Comment

0 Comments