Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कॉर्पियो पर लदी 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार


स्कार्पियो में लदी थी अंग्रेजी शराब, तमंचा-कारतूस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

रिपोर्ट - शकील खान

  बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने रविवार को लालझरी देवी इंटर कॉलेज के पास घेराबंदी कर शराब लदी एक सफेद रंग की स्कार्पियो को बरामद करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। स्कॉर्पियो पर दो ब्रान्ड का 35 पेटी अंग्रेजी शराब लदा हुआ था। शराब तस्कर के पास से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।


एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नीलम देवी महाविद्यालय के पास सघन चेकिंग कर रहे चौकी इंचार्ज बैरिया सुनील कुमार सिंह व उप निरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह को तत्काल भेजा गया। मुखबिर की बात पर भरोसा करते हुए सफेद रंग की स्कार्पियो नंबर यूपी 60 ए वी 6445 को रोककर कर जांच की गयी, जिसमे 19 पेटी अवैध रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब व 16 पेटी रॉयल चैलेंज शराब लदा हुआ था। गाड़ी पर सवार कृष्ण कुमार तुरहा पुत्र सुदर्शन तुरहा (निवासी छोटकी सेरिया, थाना बांसडीह, बलिया) को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर तीन तस्करों को नामित किया गया है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments