सिकन्दरपुर।(डेस्क न्यूज).श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर के कुशल निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 17.09.2022 को थाना सिकन्दरपुर के उ0नि0 मुरारी मिश्र मय हमराह का सुनील यादव के देखभाल क्षेत्र संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग व रात्रिगश्त में कस्बा सिकंदरपुर में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक पिकअप में गोवंशी पशु लादकर जमुई चट्टी पर खड़ा है तथा बिहार भेजने की फिराक में है। उक्त सूचना पर विश्वास कर थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा जमुई चट्टी के पास दबिस दी गयी कि उक्त पिकअप चालक पुलिस बल देखकर गाड़ी लेकर भागने लगा जिसे जमुई चट्टी से करीब 100 मी0 आगे कठौड़ा रोड पर पकड़ लिया गया। गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।
पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना *नाम इरफान उर्फ शाहरूख पुत्र मुन्ना खान निवासी चेलेराम का पुरा थाना-कोपागंज मऊ बताया* तत्पश्चात पिकअप के डाले को चेक किया गया तो 08 राशि गोवंश पशु लदे पाये गये । बरामदशुदा टाटा योधा पर नंबर प्लेट नहीं पाया गया। उक्त गाड़ी की चेचिस नं0 MAT464663MSG08422 इंजन नं0 VAR1COR12FYXJ09025 रंग सफेद के संबंध में प्रपत्र न दिखाने पर अंतर्गत धारा 207 MV Act सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिकन्दरपुर पर मु0अ0सं0- 240/2022 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर लगातार दबिश दी जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग—*
1. मु0अ0सं0- 240/2022 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना सिकन्दरपुर बलिया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. इरफान उर्फ शाहरूख पुत्र मुन्ना खान निवासी चेलेराम का पुरा थाना-कोपागंज मऊ
*बरामदगीः-*
1. 01 अदद पिकअप टाटा योद्धा (चेचिस नं0 MAT464663MSG08422, इंजन नं0- VAR1COR12FYXJ09025 रंग सफेद)
2. 08 राशि गोवंशीय पशु
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 मुरारी मिश्र थाना सिकन्दरपुर बलिया
2. हे0का0 रामसमुझ यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया
3. हे0का0 भाष्कर थाना सिकन्दरपुर बलिया
4. का सुनील यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया
5. का0 जगदीश पटेल थाना सिकन्दरपुर बलिया
6. का0 सोनू कुमार थाना सिकन्दरपुर बलिया
7. का0 गणेश थाना सिकन्दरपुर बलिया
0 Comments