R.s.s. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी कटघरा जमालपुर की छात्राओं ने रक्षा बंधन पर हस्तनिर्मित राखी को अधिकारियों को बांधा।
सिकन्दरपुर।(बलिया24न्यूज़).क्षेत्र के कटघरा जमालपुर स्थित आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी के प्रबंधक, जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में।
रक्षाबंधन के उपलक्ष में विद्यालय के छात्राओं के द्वारा हस्त निर्मित राखी,को सिकन्दरपुर तहसील पहुचकर उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत कुमार नायक,तहसीलदार सिकन्दरपुर, व क्षेत्राधिकारी को बांधी गई।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नें छात्राओं को भेंट प्रदान करते हुए विद्यालय को धन्यवाद दिया गया।
ततपश्चात एस एच ओ सिकन्दरपुर पंकज कुमार सिंह एवं चिकित्सा अधिकारी सिकंदरपुर डॉक्टर व्यास कुमार को भी बच्चियों के द्वारा राखी बांधी गई । डॉक्टर व्यास कुमार नें सभी बच्चियों को भेंट प्रदान कर विद्यालय के सभी अध्यापक गण को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बच्चों उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे एवं प्रशासनिक इंचार्ज अजीत कुमार यादव मौजूद रहे।
0 Comments