Ticker

6/recent/ticker-posts

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली



राउरकेला, सुन्दरगढ़, उड़ीसा।

देश के सबसे बड़े पर्व आजादी के 75 वे वर्षगांठ के अवसर पर शहर के दो प्रतिष्ठित संघटन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर एक तिरंगा महारैली शहर में निकली।



सैकड़ों के तादात मे& IHRA, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों और शहर के युवाओं ने लंबी वाहन श्रंखला के साथ 20 किमी की तिरंगा यात्रा निकाली गई। बिसरा चौक से आरंभ हुई यह यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों सेक्टरों को पार करते हुए टेलिफोन भवन स्थित तिरंगे के पास रुकी यहां पर सारे मेंबर्स ने राष्ट्रगान गाया शहीदों को याद किया और उनके सम्मान में 1 मिनट का मौन रखा!इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में वाहनों पर युवा हाथ में राष्ट्रध्वज थामे भारत माता की जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे। 

शहर में बाइक रैली का नेतृत्व इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स के ओडिशा के वाइस चेयरमैन और इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सुंदरगढ़ के जिलाध्यक्ष रितेश प्रजापति ने किया। इस अवसर पर जोया त्रिपाठी जी ट्रांसजेंडर एसोसिएशन सुंदरगढ़ की अध्यक्ष मुख्य अतिथि और साथ ही समिता नायक जी पूर्व् कंसीलर और वर्तमान में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की वाइस प्रेसिडेंट सम्मानित अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन और इंटरनेशनल हुमन राइट्स के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई इस मौके पर तारा कृष्णा डायरेक्टर वूमेन सेल सुंदरगढ़ सुषमा सिंह राजपूत प्रेसिडेंट सुंदरगढ़, अमरजीत साहू वाइस चेयरमैन सुंदरगढ़, पंकज ठाकुर सेक्रेटरी सुंदरगढ़ प्रह्लाद तंटी जॉइंट सेक्रेटरी सुंदरगढ़गढ़ श्रीमती आशा जी, रुनु राउत, ज्योति रंजन मिश्रा और धनंजय दास इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स की तरफ से मौजूद थे साथ ही इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से हर हर शंभू इकबाल हुसैन राजीव कुमार राजन कुमार शर्मा, प्रधान मगर सिंह प्रमाणिक लखन लोहार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई!कार्यक्रम को निर्विघ्न रुप से संपन्न करने में प्रशासन ने भी दोनों संगठनों का भरपूर सहयोग किया।







Post a Comment

0 Comments