Ticker

6/recent/ticker-posts

शेख उमर बने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, महाराष्ट्र जालना के ज़िला अध्यक्ष


पत्रकारों की समस्याएं पर संघर्ष करेगी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन-शेख उमर

जालना, महाराष्ट्र। 

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश पर मराठवाडा, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी ने जालना निवासी, दैनिक मजलिस के मुख्य संपादक शेख उमर (बबलू भाई) को जालना, महाराष्ट्र का ज़िला अध्यक्ष बनाया है और आशा व्यक्त की है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में शहर से लेकर गांव के सभी पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत् संघर्षशील रहेंगे। शेख उमर (बबलू भाई) ने कहा कि पत्रकारों की समस्याएं सुलझाने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सदैव तत्पर है।

शेख उमर (बबलू भाई) को मराठवाडा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी के हाथों नियुक्ती पत्र दिया गया एवं उनका स्वागत किया गया। 

शेख उमर को जालना, महाराष्ट्र का ज़िला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर मोहम्मद परवेज़, गिरिराज सिंह, सलमान अहमद, सनोबर अली कुरैशी एडवोकेट, रंजीत सम्राट (बिहार प्रदेश अध्यक्ष), मो. सुल्तान अख्तर, नसीम रब्बानी, के.एम. राज, हाशिम रिजवी, विवेक श्रीवास्तव, विजय मद्देशिया, पंकज झा, अवनीश त्रिपाठी, अश्फाक आरिफ खान (जबलपुर), देवेंद्र भोंडे (इम्पैक्ट 24 न्यूज), व्यंकटेश सूर्यवंशी (प्रदेश महासचिव, मराठवाडा, महाराष्ट्र), फारूख शेख (जिला अध्यक्ष, जलगांव), शकील अहमद (जिला अध्यक्ष परभणी), सैय्यद मिन्हाजउद्दीन (जिला अध्यक्ष, बीड), अयाज अहमद खान (जिला अध्यक्ष, मुंबई), जैनोद्दीन पटेल (जिला अध्यक्ष, नांदेड), फय्याज कुरैशी (जिला अध्यक्ष, वाशिम), शेख शकील (पत्रकार स्वाभिमान), अश्फाक पटेल (जालना की पुकार), शेख मुजिबोद्दीन (युवा जालना), शेख नबी सिपोराकर (मेरी आवाज सुनो), जावेद पठाण (दैनिक पृष्ठभूमी) आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments