Ticker

6/recent/ticker-posts

एक किलो अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार



प्रेस नोट थाना रेवती जनपद बलिया

दिनांक 25.08.2022

रिपोर्ट-शकील खान

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में  ASP बलिया, CO बैरिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों व शराब माफियाओ पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी रेवती श्री हरेन्द्र सिंह मय फोर्स द्वारा कार्यावाही करते हुए आज दिनांक 25.08.2022 को थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 0271/2022 धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित *अभियुक्त खखनू उर्फ जवाहिर बिन्द पुत्र स्व0 देवनाथ बिन्द निवासी हडियाकला थाना रेवती जनपद बलिया*  को 09.50 बजे हडियाकला से टी0एस0 बन्धा के बीच मसान दायी के पास से करीब 01 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध N.B.W वारन्ट न्यायालय जे0एम0 II  बलिया मु0नं0 2174 /10 सरकार बना खखनू उर्फ जवाहिर बिन्द पुत्र स्व0 देवनाथ बिन्द निवासी हडियाकला थाना रेवती जनपद बलिया जारी किया गया है ।  गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. खखनू उर्फ जवाहिर बिन्द पुत्र स्व0 देवनाथ बिन्द निवासी हडियाकला थाना रेवती जनपद बलिया

*बरामदगी –*

1. 01 kg अवैध गांजा बरामद 

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्र0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना रेवती जनपद बलिया

2. हे0का0 धनंजय कुमार थाना रेवती जनपद बलिया

3. का0 संदीप सोनकर थाना रेवती जनपद बलिया

4. का0 अनिल चौधरी थाना रेवती जनपद बलिया

5. का0 सूरज यादव थाना रेवती जनपद बलिया


*सोशल मीडिया सेल*

  *बलिया पुलिस*

Post a Comment

0 Comments