बलिया,सिकन्दरपुर। (आशुतोष कुमार मिश्र ).नीय तहसील क्षेत्र के माल्दह चट्टी पर स्थित बेल्थरा सिकन्दरपुर मुख्य सड़क पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव द्वारा सड़क से हटवाया गया।
वहीं प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि मुख्य सड़क की पटरी छोड़ कर ठेला खुमचा लगाना है।आज के बाद अगर किसी भी दुकानदार द्वारा रोड पर अतिक्रमण किया गया तो जन हित में उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए हम बाध्य होंगे।
हम नही चाहते की किसी गरीब के पेट पर लात पड़े।
उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि आप लोग दुबारा सड़क पर अतिक्रमण नहीं करेंगे।वहीं पुलिस की गाड़ी को देखकर अतिक्रमण कारियों में अफरा तफरी मच गयी। दुपहिया वाहन चालक भी वहां से भागते नजर आए। वाहन स्वामियों को लगा की गाड़ी की चेकिन हो रही है।
इस दौरान चौकी प्रभारी मालदह अखिलेश नारायण सिंह,कांस्टेबल वकील सिंह,विजय कुमार यादव,विनय चौधरी, हरिकेश यादव सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
0 Comments