Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर,सांसद रविंद्र कुशवाहा से मिले डॉ आशुतोष गुप्ता


सिकन्दरपुर। स्थानीय नगर पंचायत में होने वाले नगर पंचायत के चुनाव की मद्देनजर बहुत सारे प्रत्याशी मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार हैं लेकिन इसमें दावेदारी नगर अध्यक्ष पद से पहले पार्टियों की टिकट की आती है बहुत सारे प्रत्याशी अलग-अलग पार्टियों से अपना दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं और लगातार जनता के समक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

 इससे यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं की मेरा प्रयास सबसे बेहतर है लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात आती की दावेदार जो है कितना दमदार है और कितना शिक्षित है वो अपने नगर पंचायत वाशियो को कितना मूलभूत सुविधाये मुहैया करा सकता है।


इसी भीड़ में एक नाम ऐसा है जो अपनी दावेदारी बड़ी दमदारी से प्रस्तुत कर रहे है वो सिकन्दरपुर में किसी परिचय के मोहताज नही है बात करते है नगर के प्रतिष्टित चिकित्सा जगत के बेहतरीन चिकित्सक डॉ आशुतोष गुप्ता की जो अपने जान की परवाह किये बिना कोरोना काल मे लोगो की जबरदस्त सेवा व चिकित्सा की यह तक कि लोगो के घर घर पहुंच सेवा की व अनाज भी पहुंचाया इस तरह लोगो की सेवा कर कोरोना काल मे बिना डरे आगे बढ़ते रहे।

उसी जनता के आवाहन पर चुनाव की तैयारी में जुट गए इसी तैयारी के बीच पार्टी के बड़े दिग्गजों से लगातार अपनी टिकट की दावेदारी कर रहे  डॉ आशुतोष गुप्ता अपने क्षेत्र के सांसद रविन्द्र कुशवाहा से मिलने उनके आवास पर अपने ईस्ट मित्रो के साथ पहुंचे और अपने टिकट के लिये चर्चा की,तथा नगर से जुड़ी जन समस्याओं से अवगत कराया। 

इस इस दौरान सिसोटार प्रधान के प्रतिनिधि व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र यादव,निरंजन राय,मुन्ना वर्मा आदि भी रहे।

Post a Comment

0 Comments