Ticker

6/recent/ticker-posts

बजरंग पीजी कालेज के छात्रनेताओं ने सीट बढ़ोतरी के लिए प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन


सिकन्दरपुर बलिया।(सनोज कुमार).

श्री  बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुलेश यादव की अध्यक्षता में छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को महाविद्यालय में छात्रों  की संख्या को देखते हुए नामांकन सीटों की बढ़ोतरी करने के लिए विद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। 

इससे पूर्व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की बैठक विद्यालय के छात्र भवन में संपन्न हुई। 

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुलेश यादव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक हो गई है क्योंकि ग्रामीण अंचल का यह महाविद्यालय है ग्रामीण लोग यहां पर निवास करते हैं,और इनकी संख्या यहां पर ज्यादा है इस वजह से महाविद्यालय के छात्रों की संख्या को देखते हुए सीट वृद्धि करना अति आवश्यक है। 

वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉ.उदय पासवान से मिलकर छात्रों की समस्या से अवगत कराया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.उदय पासवान ने छात्र नेताओं एवं छात्रों को भरोसा दिलाया कि सीट में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी से बात की जाएगी संस्तुति मिलने के बाद तुरंत आप लोगों को अवगत करा दिया जाएगा। 

इस दौरन छात्र नेता अश्वनी कुमार वर्मा, साहिल यादव ,दीपक शर्मा,फिरोज अंसारी,प्रियंका यादव, प्रीति, सरस्वती, श्वेता ,अंजलि सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments