Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम सभा सिसोटार मे क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज राय के नेतृत्व में युवाओं ने मोटरसाइकिल से निकाला तिरंगा यात्रा



सिकन्दरपुर।(बलिया24न्यूज़).शनिवार की शाम को  ग्राम सभा सिसोटार मे आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मनाया जा रहे अमृत महोत्सव के तहत। क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज राय के नेतृत्व में,गांव के युवाओं ने मोटरसाइकिल द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाला। 

इस दौरान गांव के युवाओं ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूरे ग्राम सभा का हाथों में तिरंगा लेकर भ्रमण किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत गांव स्थित राय कटरा से शुरू हुआ और गांव के पुजारी तथा बाबा बाल खंडी नाथ,आसन, धोबिया टोला होते हुए बसारीपुर, गोसाईपुर,मोहम्मदपुर आदमपुर आदि ग्राम सभाओं का किया।

भ्रमण करने वाली टीम में अमरजीत साहनी, ज्योति वर्मा, रोहित राय, भाजपा नेता अश्वनी राय, आयुष राय,अनमोल राय ,पीयूष समेत गांव के अन्य युवाओं ने भी हिस्सा लिया।



Post a Comment

0 Comments