बिल्थरा,बलिया। (धनंजय कुमार शर्मा )
क्षेत्र के बिठुवां गांव के ताजिया तारों ने मुहर्रम की सातवीं तिथि पर कर्बला की मिट्टी ले जाने के लिए विशाल जुलूस निकाला।यह जुलूस बिठुवां से चलकर बिल्थरारोड त्रिमुहानी होते हुए पुलिस चौकी के पास पहुंचने के वहां से कर्बला की मिट्टी लेकर शास्त्री नगर गली होकर बिठुवां के लिए निकला।
ताजियादारों के लिए शास्त्री नगर निवासी स्वर्गीय खिलाड़ी यादव के मकान पर उनके पुत्र अवधेश भाई द्वारा अपने पूर्वजों व पिता द्वारा स्थापित परंपरा का निर्वाह करते हुए मिष्ठान एवं जल का प्रबंध किया गया, यह कार्यक्रम उनके आवास "खिलाड़ी कंपलेक्स " पर देर रात तक चलता रहा। ताजिएदारों के लिए जलपान कराने में अवधेश भाई का सहयोग दिनेश यादव (अध्यापक), रमेश यादव राजीव यादव चंदन साहू, नंदलाल गुप्ता ,विनोद वर्मा ,दिलीप मद्धेशिया, जितेंद्र मद्धेशिया, आदिल भाई, जावेद भाई, चंदन गुप्ता, राजीव गुप्ता, बलराम गुप्ता, दिलीप गुप्ता आदि ने किया।
0 Comments