(रिपोर्ट- शकील खान)
बैरिया बलिया। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव राजेश सिंह ने पार्टी के जिला कार्यकारिणी के ओछी हरकतों पर तंज कसते हुए कहा कि जिला कार्यकारिणी के कुछ लोग कुत्सित और ओछी मानसिकता के शिकार है।
इस तरह के ओछे लोगों के साथ कार्य करना मुझे शोभा नहीं देता जिले की विधानसभा सीटों पर 500/600 वोट पाने वाले लोगों को पार्टी का पदाधिकारी बनाना पार्टी को रसातल मे ले जाएगा पूरे जनपद में एक मेबंर का चुनाव जीत नहीं सकते और पार्टी मे तानाशाही करना चाहते है तो पार्टी के पुराने साथी इससें क्षुब्ध और आक्रोशीत है सभंवतः ये पार्टी उठने से पहले ही गिरने जा रही हैं।
यहां जिला नेतृत्वकर्ता के अकर्मण्यता और अनुभवहीनता से पार्टी टूट रही है बिखर रही है। पार्टी मे टूटने की शुरुआत हो गई है गिनती के पचास लोगो की भी पार्टी नहीं है जिले में उसमें भी आधे लोग पार्टी छोड़ देगें।
0 Comments