पूर- (नवीन सिंह).जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पूर के लगातार कई बार प्रधान रहे एवं प्रखर समाज सेवी स्व. इंद्रजीत सिंह के द्वितीय पुण्य तिथि पर स्थानीय गाँव के उनके पैतृक निवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूरे ग्राम पंचायत सहित आसपास के गांवो के सैकड़ो लोगो ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया।श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्व. इंद्रजीत सिंह के ज्येष्ठ पुत्र एवं जिला भाजपा कार्य समिति के सदस्य मनीष कुमार सिंह कहा कि पिताजी गरीबो ,समाज मे दबे कुचले लोगो के न्याय और मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उनके संज्ञान में अगर समाज के किसी तबके के लोगो की समस्या आ जाती थी तो उस समस्या के निराकरण के लिए वे तुरंत तत्पर हो जाते थे।प्रधान रहते गाँव के विकास के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहते थे।
श्रद्धांजलि सभा मे विजयंत प्रताप सिंह उर्फ मोहन जी, प्रहलाद सिंह , उदयनारायण सिंह ,रामायण सिंह ,पूर्व प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह, श्यामा तिवारी , शिवशंकर यादव , संजय यादव विजय शंकर यादव ,भोला सिंह , कैप्टन विनोद सिंह, सुशील सिंह, बृज बिहारी सिंह , अतुल सिंह , मनीष तिवारी ,चंदन सिंह , शिवजी यादव एवं पवन सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments