Ticker

6/recent/ticker-posts

एडिशनल सीएमओ बलिया रामेश्वर मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर का औचक किया निरीक्षण


सिकन्दरपुर।(इमरान खान/सनोज कुमार).
 
एडिशनल सी.एम.ओ बलिया रामेश्वर मिश्र ने अपने सहयोगी डॉक्टर राकेश कुमार सिंह व डॉक्टर योगेश पाण्डेय के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सिकंदरपुर का बुधवार की दोपहर को औचक निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर, डॉक्टरों के बैठने का टाइम टेबल, फार्मासिस्ट रजिस्टर की गहनता से जांच की। तत्पश्चात उन्होंने ब्लड जांच केंद्र, सीबी नेट,डॉट सेंटर, एमरजैंसी वार्ड,डेंटल वार्ड, प्रसव केंद्र तथा जनरल वार्ड तथा टेली मेडिसिन सेंटर का गहनता से निरीक्षण किया। तथा कमियों को दूर करने के लिए समस्त स्टाफ को चेताया। वही वैक्सिनेशन तथा टीकाकरण का भी जायजा लिया। तथा देखे गए मरीजों की संख्या रजिस्टर की जांच की। 

उक्त अवसर पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि, भाकपा माले नेता नियाज अहमद के द्वारा अस्पताल में  दुर्व्यवस्था की शिकायत की गई थी। 

इसके तहत हम लोगों द्वारा आज सिकंदरपुर chc का औचक निरीक्षण किया गया है। और कमियां कुछ पाई गई हैं जितनी भी कमियां पाई गईं,मेरे द्वारा सुधार के लिए पूरे स्टाफ को चेतावनी दी गई है। 

तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर व्यास कुमार आज ड्यूटी पर नहीं है बलिया गए हुए हैं। इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई मैं स्वयं बलिया उनसे मिलकर इस विषय पर बातचीत करूंगा और जल्द ही कमियों को दूर की जाएगी। वहीं उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ को चेताया कि यह मेरा फ़स्ट  विजिट है। हफ्ते दिन के अंदर सुधार न होने पर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वहीं उन्होंने डाक्टरों का चेम्बर नहीं है पर भी अफसोस जताया। 

उन्होंने कहा कि माले नेता की शिकायत थी अंदर कोई भी जांच नहीं किया जाता । इस पर भी 1 हफ्ते के अंदर कार्रवाई की जाएगी तथा जांच के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

जिसमें मलेरिया,टाइफाइड,डेंगू,Hiv आदि जांच,हफ्ते दिन के अंदर शुरू होगी जांच की सारी सामग्री उपलब्ध होगी।






























Post a Comment

0 Comments