आशुतोष कुमार मिश्र
बेल्थरारोड बलिया।(बलिया24न्यूज).
स्थानीय तहसील के उभांव पुलिस ने मंगलवार को मधुबन ढाले के रेलवे क्रासिंग से डेढ़ किलो गांजा और तमंचा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियो और अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली प्रभारी निरीक्षक उभांव अभिनाश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान वार्ड न.आठ संजय नगर बेल्थरारोड निवासी लखल उर्फ़ लाखन गुप्ता पुत्र राम किशुन गुप्ता के रूप में हुई पकडे गये बदमाश के पास से लगभग डेढ़ किलो गाज और तीन सौ पंद्रह बोर के जिन्दा कारतूस के साथ लोडेड देसी तमंचा बरामद किया गया जो गांजा तस्करी के लिए गाड़ी की इंतजार में बस स्टेसन पर खड़े थे मुखबिर से सूचना पर उभांव थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने घेराबंदी कर पकड़ने के लिए पहुचे थे की आरोपी को भनक लग गयी और भागने लगा लगभग एक किलो मीटर दूर पकड़ा गया जिसको बिभिन्न धाराओं में निरुद्ध करके न्यायालय भेज दिया गिरफ्तार करने वाली टीम इस प्रकार रही उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिपाही रणजीत यादव चालक दिनेश विश्वकर्मा शामिल रहे जिसकी जानकारी रणजीत यादव ने दी।
0 Comments