सिकन्दरपुर : काजीपुर सहित क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
बता दें कि क्षेत्र में शुक्रवार की रात में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही।जगह जगह आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में लोगों ने श्रद्धा के साथ भाग ले कर प्रसाद ग्रहण किया।
इसी क्रम में काजीपुर में भी प्रमोद उपाध्याय की देखरेख में बड़े ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया जिसमें नव युवक मंगल दल काजीपुर के साथ गणमान्य लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। काजीपुर पुरोहित बृजराज उपाध्याय ने जन्म से पहले कृष्ण भगवान का मंत्र उचारणों के साथ पूजा अर्चना भी करवाएं तत्पश्चात औरतों ने सोहर गाकर कृष्ण भगवान का जन्म का स्वागत किया । साथ ही श्रीकृष्ण की बेहतरीन सजाई गई झांकी आने वालों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। युवाओं ने श्री कृष्ण जन्म उत्सव से पहले विभिन कार्यक्रम किए।
इस अवसर पर रानू गुप्ता, शंकर गुप्ता, प्रिंस कुमार गौड़,रितिक गुप्ता, जिशु गुप्ता, अंजनी गुप्ता,आशीष गुप्ता,रोहन गुप्ता,प्रीतम गुप्ता,निखिल गुप्ता, अमन गुप्ता, शशि गुप्ता, शिवम् गुप्ता, हलुमान गुप्ता, उपेन्द्र गौंड,सोनू चौरसिया, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक गुप्ता अध्यक्षता हरि नारायण गुप्ता ने किया।
0 Comments