Ticker

6/recent/ticker-posts

साधन सहकारी समिति सुखपुरा पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

नीरज कुमार को सम्मानित करते समिति के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह।


सुखपुरा,बलिया:(केपी चमन).आजादी के अमृत महोत्सव पर एक सप्ताह तक चलने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के क्रम में गुरुवार को साधन सहकारी समिति सुखपुरा पर सहायक आयुक्त सहकारी समितियां एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां नीरज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।समित से जुड़े संचालक मंडल एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत काल हमें देश को सबल बनाने की प्रेरणा देता है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें-9140807644

शहीदों के सपनों को साकार करने एवं नई पीढ़ी को उनके कुर्बानियों को बताने की जरूरत है।कहा कि हम अपने अंदर  व्याप्त कमजोरियों यथा नशा आदि त्यागने का इस मौके पर संकल्प लेते हैं तो यह भी राष्ट्र की एक सेवा ही होगी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह सचिव संजीव कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सहायक आयुक्त सहकारी समितियां एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां को सम्मानित किया।सहायक विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह,ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान,दीपन चौधरी, राजदेव प्रसाद,ओम प्रकाश उपाध्याय, राजेश सिंह,प्रभुनाथ सिंह,बलवंत, बेचन गुप्ता,अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता विजय शंकर सिंह व संचालन संजीव कुमार ने किया।

सहकारी समिति सुखपुरा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते सहायक आयुक्त सहकारी समितियां एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां नीरज कुमार व अन्य गणमान्य नागरिक


Post a Comment

0 Comments