सुखपुरा : (केपी चमन).भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जहां देश भर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है उसी कड़ी में आज तेरह अगस्त को गायत्री ज्ञानपीठ इंटर कॉलेज सुखपुरा बलिया ने विद्यालय से सुखपुरा चौराहा होते हुए सुखपुरा शाहिद स्मारक तक पद यात्रा निकाली ।जिसमें छात्रों ने देश भक्ति गीत और नारों से पूरे क्षेत्र को गूंजित कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा प्रबंधतंत्र के लोगों ने, विद्वान अध्यापकों ने अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कक्षा छः से बारहवीं तक के समस्त छात्र तथा छात्राएं ,प्रधानाचार्य श्री रामउदार सिंह , वशिष्ठ नारायण सिंह,प्रफुल्ल चंद्र सिंह , सदानंद सिंह , अखिलेश कुमार पांडेय , राजन कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, तेजप्रताप सिंह, बब्बन सिंह,राकेश कुमार सिंह,अनूप सिंह,गंगासागर मिश्र,राहुल पांडेय,राजेश यादव,धनंजय सिंह, बब्बन यादव,पवनेश शर्मा,आकाश कुमार भारती, प्रभाकर शर्मा,सुरेश यादव ने भाग लिया। सुखपुरा थाने से चार महिला कांस्टेबल ,चार पुरुष कांस्टेबल तथा एक उपनिरीक्षक की तैनाती की गई थी जिनका कार्यक्रम के संचालन तथा सुरक्षा व्यवस्था में अहम योगदान रहा।
0 Comments