Ticker

6/recent/ticker-posts

मनियर मार्ग पर जलाली पुर चट्टी पर ई-रिक्शा पलटने से महिला समेत दो घायल


सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार).मनियर मार्ग पर जलाली पुर चट्टी के समीप तेज रफ्तार ई रिक्शा के पलट जाने से उस पर सवार,कलावती देवी. 55वर्ष निवासी चेतन किशोर तथा,शेषनाथ भारती  35 पुत्र सुरेश नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। 


प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की शाम को सिकंदरपुर चौराहे से दोनों लोग ई रिक्शा द्वारा सिसोटार जा रहे थे।वह जैसे ही जलालपुर चट्टी के समीप पहुंचे ही थे कि ।शराब के नशे में तेज रफ्तार से चला रहे, ई रिक्शा चालक का संतुलन बिगड़ गया।जिससे ई- रिक्शा पलट गया तथा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post a Comment

0 Comments