शकील खान
बैरिया, बलिया। क्षेत्र के बाजारों में मिठाई के नाम पर मीठा जहर परोसने वाले दुकानदारो के खिलाफ प्रशासन ने कमर कस लिया है। रानीगंज, बैरिया व आसपास के बाजारों में सिंथेटिक पनीर व नकली खोवा छेना की मिठाइयों की सस्ते दर पर बिक्री की शिकायत पर उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम कुमार यादव के साथ मिठाई की दुकानों की सैंपलिंग किया।
वहीं सड़क के किनारे ठेला लगाकर मिठाई बेचने वाले दुकानरार भाग खड़े हुए। जांच व सेम्पलिंग का नाम सुनते ही दुकान दार दुकानों का सटर गिरा कर बाजार से भाग खड़े हुए। उप जिलाधिकारी बैरिया ने बताया कि आधा दर्जन दुकानों के मिठाइयों का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
जांच रिपोर्ट आने पर अगर गड़बड़ी पाई गई तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। वही ठेले पर बेचे जाने वाली मिलावटी व नकली खोवा छेना के मिठाइयों की चर्चा करते हुए एसडीएम ने कहा कि पकड़े जाने पर इन लोगों को सीधे जेल भेजा जाएगा। मिठाइयों के सैंपलिंग के चलते रानीगंज व बैरिया दोनो बाजारों में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने दुकानों का शटर गिराकर रफूचक्कर हो गए ।
0 Comments