रिपोर्ट-शकील खान
बैरिया बलिया । 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम बैरिया थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाला। थाने से निकली पुलिसकर्मियों की तिरंगा यात्रा भ्रमणशीलता के दौरान आकर्षण का केन्द्र रही।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9140807644
कदम से कदम मिलाकर कतारवद्घ चल रहे जवानों के हाथ में तिरंगा और जुबां पर भारत माता का जयकारा और वंदेमातरम्...का नारा लगाते हुए पुलिस के जवानों ने लोगो मे देश के प्रति जोश भर दिए ।बैरिया कस्बा स्थित पुलिस चौकी से निकल कर तिरंगा यात्रा लगभग एक किलोमीटर देवराज ब्रम्ह मोड़ तक गई ।फिर भ्रमण के बाद वापस तिरंगा यात्रा थाना परिसर पहुंचकर सम्पन्न हो गई। यात्रा में इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह, एस आई सुनील कुमार सिंह , कांस्टेबल अरविन्द कुमार पाल, संदीप यादव, राहुल कुमार, सहित 2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।
0 Comments