बलिया।सिकन्दरपुर,थाना क्षेत्र के सिवानकला गांव निवासी सूरज वर्मा उर्फ बुटन पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर वर्मा की सोमवार की शाम को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर है।मृतक सूरज कई महिनों से दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर "समयपुर बादली" में रहकर नौकरी करता था। सोमवार की शाम 4:00 बजे अपनें एक रिश्तेदार के साथ उसकी मारुति ओमनी कार से मार्केट करने निकला था कि इसी बीच किसी ट्रक नें इनकी कार को टक्कर मार दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं दिल्ली में मौजूद उसके परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक सूरज की 9 साल पहले वर्ष 2014 में शादी हुई थी।
मृतक विधवा मां मुन्नी देवी (दिमाग से विक्षिप्त) पत्नी,पत्नी पुष्पा वर्मा,बड़ी पुत्री शिल्पा 8वर्ष 4 वर्षीय पुत्र गोलू वर्मा तथा सबसे छोटा पुत्र बाबू 2 वर्ष को अपनें पीछे छोड़ गया है।पूरे परिवार के भरण पोषण के लिए वही एक मात्र सहारा था। वहीं गांव वालों की मानें तो विगत 2 महीने पहले ही वह अपनीं माता समेत पूरे परिवार को लेकर दिल्ली में शिफ्ट हुआ था।
इस घटना को लेकर ग्राम प्रधान तरीक अज़ीज़ उर्फ गुल्लू भाई नें गहरा शोक व्यक्त किया है, तथा मृतक परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है।
0 Comments