रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र की अधिकांश शिक्षिकाओं नें प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरूआत उपजिलाधिकारी श्रीमती सीमा पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।उसके बाद उन्होंने विकसित ,उन्नतिशील भारत निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहीं शिक्षिकाओं की स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पुनः Jन समाप्त हुआ।
तत्पश्चात शिक्षिकाओं द्वारा एकल राष्ट्रीय गान, संस्कृत में भाषण,मेंहदी प्रतियोगिता, पोस्टर,100मीदौड़, कुर्सी दौड़ इत्यादि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया।
उक्त प्रतियोगिता के सभी इवेन्ट्स में उत्कृष्ट पांच-पांच शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी महोदया, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जयश्री भारती एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज श्री ए.के.झां द्वारा सील्ड देकर सम्मानित किया गया।
विजेताओं में अर्चना प्रजापति, सूफिया खातून, विजेता सिंह ,मणि सिन्हा पूनम यादव को प्रथम पुरस्कार ,द्वितीय पुरस्कार सुनीता यादव, सुमन चतुर्वेदी ,रोशन भारती, चंद्रकला , सूफिया खातून , पूनम ,प्रीती गुप्ता तृतीय पुरस्कार पुष्पा शर्मा ,दिव्या सोनी ,नीलम गुप्ता ,अर्चना प्रजापति, सरिता देवी ,अनीता यादव मॉडल आर्ट के लिए शबाना जरीन को पुरस्कृत किया गया व शबनम,अभिलाषा मिश्रा ,सुमन चतुर्वेदी को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।
भाषण में प्रीति गुप्ता और पूनम यादव द्वारा फिरंगियों से आजादी दिलाने वाले अमर सपूतों की गाथा पर प्रकाश डाला गया एवं भारत के नवनिर्माण में महिलाओं के योगदान के साथ-साथ तिरंगे के महत्व पर भी विधिवत प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर एसआरजी श्रीमती चित्रलेखा सिंह एवं जनपद बलिया के एआरपी श्री तेजबहादुर पाण्डेय, श्री अशोक सिंह, श्री रामप्रकाश सिंह, श्री रविकुमार यादव, श्री मुमताज अहमद, श्री कमलेश कुमार मिश्र, श्री अंगद वर्मा, श्री ब्रजेश प्रसाद, श्री ब्रजभूषण गौतम, श्रीमती नीनू गौतम, श्री अजयकांत आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. लक्ष्मी चौधरी ने किया।
जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में विभा श्रीवास्तव ,मंदाकिनी द्विवेदी,चन्द्र कला , अन्नू सिंह ,किरन भारती, नीनू गौतम अनीता कुमारी ,प्रियंका सिंह,रंजीता सिंह,सिंपल चौरसिया , विजेता सिंह, सरोज सिंह,संध्या पांडेय, रमिता ठाकुर,पुष्पा वर्मा ,संध्या कुमारी , मणि सिन्हा आदि शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम का समापन विजेता सिंह व सिंपल चौरसिया सबका आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्र - गान के साथ किया।
0 Comments