आशुतोष कुमार मिश्र
बिल्थरारोड बलिया।(बलिया24न्यूज).स्थानीय तहसील के अन्तर्गत उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव में 15 दिन पूर्व सड़क के किनारे अपने डेरे पर सोए हुए पचास वर्षीय भागीरथ की हत्या के मामले में उभांव पुलिस ने शनिवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता रही उभांव पुलिस के अनुसार मृतक भागीरथी झाड़फूंक करता था भूत प्रेत के चक्कर मे इसकी हत्या हुई है प्रभारी निरीक्षक उभांव अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि भागीरथ की हत्या उसके चचेरे भाई ने ही कराया है पूछताछ में बताया कि एक शादी समारोह में मृतक के भाई जनार्दन ने ओमप्रकाश यादव से मारने के लिए कहा जनार्दन ने कहा कि अगर यह मेरा काम करवा दोगे तो मैं तुम्हें सरकारी नौकरी दिलवा दूंगा इसके बाद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मैं यह काम नहीं करूँगा मैं आपको एक लड़के से मुलाकात करा दूंगा जो यह काम कर देगा फिर उस लड़के से मुलाकात करा दिया इसके बाद लड़के ने मोटरसाइकिल से पहले पहचान करने आए ओम प्रकाश यादव के साथ एक अन्य को जनार्दन ने 20000 रुपये कैश दिया तथा बाद में कुछ पैसे खाते में डाल दिया जनार्दन ने बताया कि 27 जून को रात्रि में आए मारने लेकिन उस दिन बाहर मृतक का लड़का सो रहा था अनेको बार आरोपी मोटरसाइकिल से आना जाना हुआ तब जाकर के मृतक के लड़के को स्थानीय लोगो ने बताया कि तुम्हारे घर के बाहर दो मोटरसाइकिल से घूम रहे हैं देखो कहीं पशु चोर तो नहीं पहचान करने के बाद से वह तुरंत फिर वापस चले गए थे इसके बाद पांच अगस्त की रात्रि में आकर भागीरथी की गोली मारकर हत्या कर दिया इसके बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग12 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घटना में शामिल अभियुक्त कहि भागने की फिराक में है पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतक के चचेरे भाई जनार्दन पुत्र स्व विजयमल निवासी फरसाटार व ओमप्रकाश यादव पुत्र कालिका निवासी बरुहा थाना घोसी जनपद मऊ को मौके से गिरफ्तार कर लिया प्रभारी निरीक्षक उभांव अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या में शामिल तीसरे मुख्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओं में न्यायालय भेजा गया जहाँ से जेल भेज दिया गया है बताते चले कि फरसाटार निवासी पचास वर्षीय भागीरथी पुत्र स्व रामबृक्ष बीते पांच अगस्त की रात को खाना खाने के बाद अपने घर से थोड़ी दूर अपने डेरे पर चारपाई पर सोए हुए थे शनिवार की भोर में लगभग 4 बजे भागीरथी की पत्नी धनवती उन्हें जगाने डेरे पर पहुंची तो देखा कि उसके पति चारपाई पर मृत पड़े हुए थे यह देखकर उसके होश उड़ गए तथा वह चीखने चिल्लाने लगी उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए इस दौरान उसका सिर चारपाई के पायदान की तरफ था तथा गर्दन बायां कंधा व कमर से ऊपर कटे का निशान व खून लगा हुआ था पुलिस ने मृतक के पुत्र के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था।
0 Comments