सिकन्दरपुर।(बलिया24न्यूज).स्थानीय तहसील क्षेत्र के लीलकर गांव की शहरी बिजली कनेक्शन को विद्युत विभाग द्वारा विगत सप्ताह काटे जाने व ग्रामीण फिटर से जोड़े जानें के बाद। उक्त ग्रामीण क्षेत्र में उठी समस्या को संज्ञान में लेकर भाजप नेता रवि राय ने ऊर्जा मंत्री से बात की जिससे जिले के बिजली विभाग के अधिकारी एक्सीयन आर के सिंह, एस डी ओ अजय कुमार सरोज ने मंगलवार की दोपहर बाद।
लिलकर गांव मे रवि राय की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर गांव की बिजली से जुड़ी समस्याएं सुनी गईं ,सभी उपभोक्ताओं की समस्या सुनने के बाद एक्सीयन आर के सिंह ने कहा कि मैं लिलकर व चकपुरुसोतम में विभाग द्वारा 2 या3 दिन कैम्प लगवा दे रहा हूं। जिस जिसकी बिजली बिल बाकाया है या जिसने कनेक्सन नही लिया हो वह ब्यक्ति बिल जमा व कनेक्शन ले सकते है। उसके बाद ही इस गांव को शहरी विजली मिलना सुरु हो सकता है।
जिसपे ग्राम वासियो ने रवि राय, व एक्सीयन बलिया के जिंदा बाद के नारे लगाने लगे जिसमे पूर्व प्रधान रमाशंकर वर्मा ग्राम प्रधान मानवेंद्र साहनी स्वामीनाथ यादव ग्राम प्रधान अरविंद राय, मंजय राय, अजित राय, राजेश राय भीषम राय रिंकू राय, हंसराज अजीत यादव मयंक कुमार श्रीवास्तव सुधीर राय पारसनाथ यादव ललन चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments