Ticker

6/recent/ticker-posts

2013 में जर्जर मार्ग को जनहित में बनाने के लिए आवाज उठाई थी-राजधारी



सिकन्दरपुर।(बलिया24न्यूज़).

 पूर्व मंत्री,व विधानसभा सिकन्दरपुर के भाजपा नेता राजधारी सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट-हाईकोर्ट ने किया जारी 

पूर्व मंत्री राजधारी सिंह व के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 

यह वारंट एमपी एमएलए कोर्ट की जज तपस्या त्रिपाठी ने बार बार आदेश के बाद कोर्ट में उपस्थित न होने पर किया है। लगभग नौ साल पहले सोनौली गांव में ,सड़क निर्माण,को लेकर नारेबाजी करने तथा आम रास्ता अवरुद्ध करने के मामले में उपस्थित नहीं होने पर सिविल जज सीनियर डिविजन तपस्या त्रिपाठी ने कार्रवाई कर दी है। भाजपा नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 

इसमें पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, विधायक केतकी सिंह, पूर्व सांसद भरत सिंह, और पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान भी शामिल हैं। अदालत ने पुलिस अधीक्षक को पांच अगस्त तक तामिला सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है।

घटना सुखपुरा में 16 अगस्त 2013 की है। इस संबंध में हुई टेलिफोनिक वार्ता में पूर्व मंत्री राजधानी सिंह ने बताया है कि, F.i.r. हुआ था मालूम है मगर आज तक कोई कोर्ट से संबंध नहीं आया। अचानक गिरफ्तारी का वारंट आने के बाद हम अपना जमानत कराएंगे। 

उन्होंने बताया कि 2013 में उक्त जर्जर मार्ग को जनहित में बनाने के लिए आवाज उठाई थी जिसमें हम लोगों द्वारा किसी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया गया था।

Post a Comment

0 Comments