Ticker

6/recent/ticker-posts

दानिश बैगिल होलसेल स्टोर का सपा नेता भीष्म यादव नें फीता काटकर किया उद्घाटन


मनियर मार्ग पर फौजी कटरा में दानिश बैगिल होलसेल स्टोर का सपा नेता भीष्म यादव नें फीता काटकर किया उद्घाटन 

सिकन्दरपुर।(बलिया24न्यूज़).

स्थानीय बस स्टैंड चौराहे के समीप मनियर मार्ग पर फौजी कटरा में दानिश बैगिल स्टोर के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि रहे सपा नेता व नगर अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी भीष्म यादव नें फीता काटकर उद्घाटन किया।



 
इस अवसर पर विषम यादव ने कहा कि नगर क्षेत्र में बैंगिल स्टोर की होलसेल की दुकान नहीं थी । परन्तु नगर में ही दानिश बैगिल स्टोर की दुकान खुल जाने से,कस्बे व देहात क्षेत्र के दुकानदरों को होलसेल में खरीदारी करने के लिए बनारस या बलिया नहीं जाना पड़ेगा। यह सब चीजें यहीं पर प्राप्त हो जाएगी। 

वहीं दुकान के प्रोपराइटर दानिश अंसारी ने बताया कि हमारा होलसेल का दुकान खोलने का मेन मकसद था कम कीमत में नगर व क्षेत्र के दुकानदारों को अच्छी क्वालिटी का चूड़ी उपलब्ध कराना।



इस अवसर पर गुलाम मोहम्मद अंसारी,चीना अंसारी, खुर्शीद आलम, इरशाद मेंबर,साधु यादव, दीपक गुप्ता, आसिफ खान,आमिर अंसारी ,जितेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments