Ticker

6/recent/ticker-posts

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बुलंदशहर ने आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया



बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश। 

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बुलन्दशहर ने आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार यतेन्द्र त्यागी एव विशिष्ट अतिथि चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसके बाद पत्रकारों ने राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी।


मुख्य अतिथि यतेन्द्र त्यागी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को आज़ाद हुए 76 साल हो चुके हैं। आज के दिन हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि हम आने वाले समय में देश को और आगे ले जाएं, हम अपने अंदर वह सलाहियत पैदा करेंगे जो देश को जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें जंग-ए-आजादी के शहीदों को भी नहीं भूलना चाहिए, जिनकी वजह से ये आजादी का दिन हमें नसीब हुआ। देश को सही दिशा दिखाने का काम मिडिया का है। 

ध्वजारोहण में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष आरिफ कुरैशी उर्फ अफी हिन्दुस्तानी, बब्लू खान, शराफत सैफी, अनिल कुमार, अशोक कुमार, डाॅ. हेमपाल, आसिफ अल्वी  ताबिश खान, फौजान सैफी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments