Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघुड़ी में हुआ मेगा डे का आयोजन




सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार) देश की आजादी के पचहत्तरवें महोत्सव के अवसर पर स्थानीय तहसील क्षेत्र के बघुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर । कोरोनारोधी वैक्सीनेसन के मेगा डे का आयोजन रविवार को फीता काट कर किया।


जिसके मुख्य अतिथि आर एस एस के जिला संजोजक बैजनाथ वर्मा और अनिल सिंह रहे।इस अवसर पर उन्होंने भी कोरोनारोधी टीकाकरण डोज लगवाए ।


इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक राम किशुन ने बताया कि आजादी के महोत्सव के सम्मान में शासन के निर्देश पर कोरोनारोधी वेक्सिनेशन का मेगा डे।आयोजित किया गया है

Post a Comment

0 Comments