सिकन्दरपुर।(सार्थक राय). नवानगर ब्लॉक के अंतर्गत कठौड़ा कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण से आजादी का 75वा अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बच्चो की टोली बनाकर प्रभात फेरी निकाली गई । बुधवार को आयोजित इस प्रभात फेरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे,जिला पंचायत प्रतिनिधि सुरेंद्र चौधरी ।
इस प्रभात फेरी में विद्यालय के समस्त बच्चो ने भाग लिया और पूरे जोश के साथ देश भक्ति नारे लगते हुए, देश भक्ति गाने गाते हुए लोगो को जागरूक करने का काम किया ।
प्रभातफेरी के तीसरे दिन पंचायत भवन होते हुए सिंचाई विभाग के डाकबंगला होते हुए कुटुंबगंज घाट की राजभर बस्ती होते हुए विद्यालय परिसर मे पहुंच कर समाप्त हुआ।
इस मौके पर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुणेंद्र राय प्रभारी प्रधानाध्यापक पुनीता चौरसिया, सहायक अध्यापक छोटे लाल चौधरी, शिक्षामित्र कुमुद राय समेत विद्यालय के सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।
0 Comments