Ticker

6/recent/ticker-posts

केशव हत्या केस का बलिया पुलिस ने अनावरण करते हुए,एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


सोते समय हुई अधेड़ की हत्या का खुलासा, एक गिरफ्तार

(रिपोर्ट-मोहम्मद सरफराज) 

 बलिया में सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में 4 अगस्त की देर रात सोते समय हुई 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले का अनावरण करते हुए पुलिस नें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

 बताया जा रहा है कि जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी केशव यादव की गत 4अगस्त की देर रात सोते समय गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी थी ।



 घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस नें प्राप्त सबूतों के आधार पर गाँव के ही बच्चन राम को आज गिरफ्तार कर लिया । 

पुलिस नें अभियुक्त की नीशानदेही पर आला कत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है । पुलिस नें बताया कि बच्चन राम नें 4 अग्रवाल की देर रात खुले आसमान के नीचे सो रहे केशव यादव की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी व हथियार को पास के खेत में छुपा दिया । पुलिस नें बच्चन राम के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।

Post a Comment

0 Comments