Ticker

6/recent/ticker-posts

देश के नाम जवानों का संदेश-सुमन भारती



भारत मां तेरी जय हो वंदेमातरम

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

बहती है जो यहां पर गंगा बहाने दो,रखो घर में अमन-चैन, दंगा  रहने दो

लाल हरे रंगों में हमको न बांटों छत के ऊपर एक तिरंगा रहने दो

सजनी है दूर सजन से, भौंरे हैं दूर चमन से,


खून अपना बहाते हैं देखो, क्या प्यार है उनको वतन से,

जवानों का खून से भरा दामन है, क़यामत का आलम है.....


उस मां से जाकर पूछो,है उसकी हालत कैसी,

आंखों से देखी होगी जो लाश, जवां बेटे की,


वो कैसा होगा नज़ारा, कोई मां के आंखों का तारा, कोई चार दिनों का दूल्हा,जो जंग में गया है मारा,, 


जवानों का खून से भरा दामन है, क़यामत का आलम है....


 भारत की सरहद पर,हैं खौफनाक गजब का मंजर,

सब अपने वतन की खातिर , बांधे कफन भी सिर पर,


ग़ैर के हाथों में नीलाम न होने देंगे,ये वतन हम तुझको कभी बदनाम न होने देंगे,,

जवानों का खून से भरा दामन है, क़यामत का आलम है,,, क़यामत का आलम है.....


Post a Comment

0 Comments