रिपोर्ट-इमरान खान/सनोज कुमार
सिकन्दरपुर। आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में गुरुवार की सुबह मातमी पर्व मुहर्रम के उपलक्ष में पांच मोहर्रम का जुलूस बड़े ही अदबो एहतराम के साथ सभी मोहल्लों से मुस्लिम बन्धुओ द्वारा निकाला गया। जिसमें हर आयु वर्गग के लोगों ने हिस्सा लिया। तथा नोहा नात पढ़ते हुए नारा लगाया।
जुलूश में मोहल्ला मिल्की, मोहल्ला गन्धी, मोहल्ला बड्ढा, मोहल्ला डोमनपुरा समेत सभी मोहल्लों से भारी संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम सभी मोहल्ले का जुलूस,मोहल्ला बड्ढा स्थित दरगाह के मैदान में इकट्ठा होकर कुराने पाक की तिलावत की गई।
तत्पश्चात वहां से जुलूस को अपनें परम्परागत मार्गों से होते हुए आगे बढ़ाया गया, जिसमें मोहल्ला बड्ढा, मोहल्ला भिखपुरा, मोहल्ला गन्धी ,चौक बाजार,मोहल्ला मिल्की, मोहल्ला इद्रिसिया, मोहल्ला डोमनपूरा होते हुए कर्बला के मैदान में जाकर तिलावत व फातिहा के साथ समाप्त हुआ।
पूरे जुलूस के दौरान हर मोहल्ले के नौजवानों द्वारा जगह जगह पर शरबत व काबुली की व्यवस्था की गई थी। जिसको जुलूस को रोक रोक कर लोगों में तक्सीम किया जा रहा है।
वही आजादी के अमृत महोत्सव के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के तहत।
हर मोहल्ले के जुलूस के आगे तिरंगा झंडा लहराया गया।
इस दौरान नगर पंचायत चुनाव में भावी प्रत्याशियों ने भी जगह जगह लोगों का इस्तकबाल किया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ मौजूद रहे।
0 Comments