सिकन्दरपुर।(बलिया 24न्यूज़). नगर के मोहल्ला मिल्की से मातमी पर्व मोहर्रम के दसवीं तारीख को नगर के मोहल्ला मिल्की से ताजिया निकाला गया।
सर्वप्रथम मोहल्ले के नौजवानों द्वारा इमामबाड़े पर मजलिस की गई। तत्पश्चात शाम को 4:00 बजे से ताजियों की रवानगी की गई। जो मोहल्ले से निकलकर आनंदी चौक से होते हुए चौक बाजार, मोहल्ला गंधी मोहल्ला भीकपूरा मोहल्ला बड्ढा होते हुए दरगाह के मैदान में जाकर ठंडी की गई।
तत्पश्चात वहां से देर रात को वापसी की गई।जिसने पुनः अपने निर्धारित मार्गों से होते हुए वापस अपनें चौक पर पहुंच कर समापन की गई। इस दौरान मोहल्ले के अखाड़े दारों के मौजूदगी में जगह जगह ताजियों को रोककर करतब करवाया जिसमें नौजवानों नें अपनें अद्भुत कला का प्रदर्शन किया।
वही शोहदा ए कर्बला के याद में नोहा एवं मर्शिया पढ़ा गया, जिसमें सभी की आंखें भर आईं।
विधायक मोहम्मद रिजवी ने मोहर्रम पर्व पर आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में भ्रमण कर लोगों का इस्तकबाल किया
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक मोहम्मद रिजवी ने मातमी पर्व मोहर्रम के अवसर पर नगर के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण किया,और जुलुश में आए लोगों का इस्तकबाल किया।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री मोहम्मद रिजवी हर वर्ष मोहर्रम पर्व के अवसर पर अपने लाव लश्कर के साथ पूरे नगर का भ्रमण करते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार हिंदू मुसलमान, एकता का त्योहार है मैं सभी धर्म के लोग इस परम्परा को निभाते हैं। मिलजुल के ताजिया खानी करते हैं और मुस्लिम भाइयों के जुलुश में हिदू भाई भी शामिल होते हैं।
यह सिकंदरपुर की पुरानी परंपरा रही है और उसका निर्वाह सभी धर्म के लोग मिलजुल करके अबतक करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कस्बे एवं क्षेत्रवासियों को मोहर्रम की बधाई देते हुए कहा कि गम का त्यौहार है इमाम हुसैन की शहादत का त्यौहार है। यह जुल्म के खिलाफ एकजहेति का त्योहार है। इसको आपसे मिलजुलकर मनाया जाए और पूरे प्रदेश में अमनोशान्ति कायम किया जाए।
0 Comments