बेल्थरारोड, बलिया। कस्बे से शोहदाए कर्बला के याद में मोहर्रम पर निकाली गई ताजिया की जुलूस । दसवीं का जुलूस मंगलवार शाम को अमरु तानी मुहल्ले से निकल कर जीएम,फील्ड होते हुवे रेलवे चौराहे के रास्ते मेन बाजार बड़ी मस्जिद पहुंची वहां अज़ीम बाग की ताजिया से मिलान कर आगे और पीछे अमरू तानी मुहल्ले की ताजिया चलने लगी ।
अज़ीम बाग की ताजिया के साथ दुल दुल घोड़ा जो हसन हुसैन के साथ अपनी वफादारी दिखाते हुवे शहीद हो गया चल रहा था।
जुलूस में हिंदू भाइयों का भी भागी दारी रहा जुलूस में जगह जगह सर्बत, नाश्ता की भी व्यवस्था थी वही युवा समाज सेवी अवधेश भाई के द्वारा देवेंद्र सदन के सामने , फजील अहमद के कप्लेक्स के सामने तथा एक स्टॉल त्रिनुहानी पिंटू तिवारी के सामने लगाकर खुरमा पानी की व्यवस्था की गई थी अवधेश भी खुद अपने हाथों से जलूस के लोगों को खुरमा देकर पानी पिला रहे थे जुलूस के साथ पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा ।
जुलूस में कलाकार,खिलाड़ी लाठी ,डंडों से अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे ताजिया जुलूस मेन रोड त्रिमुहानी चौकिआ मोड़ होते हुवे अवायें कर्बला पहुंच कर मिट्टी का दफन कर दिया गया ।
0 Comments