Ticker

6/recent/ticker-posts

शक्ति सिंह को बनाया गया आम आदमी पार्टी के जिला शिक्षक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष



बलिया,उत्तर प्रदेश-(नवीन सिंह).आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के मनोनयन पर शक्ति सिंह को आम आदमी पार्टी के जिला शिक्षक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इससे जनपद के समस्त  शिक्षकों हर्ष की लहर दौड़ गई।

वही शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जनपद के समस्त शिक्षकों ने उन्हें दूरभाष एवं उनके घर पहुंच कर बधाई दें उज्जवल भविष्य की कामना की। 

साथ ही शक्ति सिंह ने कहा कि  अगर जनपद में किसी शिक्षक को कोई समस्या होती है तो मैं उसकी आवाज सड़क से सदन तक लड़ने का काम करूंगा साथ ही किसी अध्यापक कर्मचारी का शोषण नहीं होने दूंगा। ।

साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से दो प्रदेश  में अपनी सरकार बनाई है आने वाले कुछ ही समय में उत्तर प्रदेश में भी हमारी सरकार होगी। 

साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में शिक्षकों का उत्पीड़न हो रहा है पुरानी पेंशन को लेकर काफी समय से शिक्षक विरोध आंदोलन कर रहे हैं उसके बावजूद भी पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो रहा है और ना ही उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

 ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं जिसको लेकर हम आवाज उठाते रहेंगे तथा शिक्षकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।


Post a Comment

0 Comments