सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार)
थाना क्षेत्र के डुहा बिहरा मठिया गांव में शुक्रवार की सुबह 63 केवीए का ट्रांसफार्मर उतारते समय ट्रांसफार्मर पलट गया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां तीनों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डुहा बिहरा मठिया गांव निवासी योगेश उम्र 30 वर्ष अपने गांव के ही परदेसी राजभर 25 वर्ष व मुक्तिनाथ सिंह 45 वर्ष के साथ ट्रांसफार्मर को उतारकर ठेले पर रख रहा था इसी दौरान ठेला असंतुलित होकर पलट गया और उसमें दबकर तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर इलाज चल रहा है।
0 Comments