देवकली गांव में विद्युत विभाग का विरोध करने पर गांव के रिटायर्ड कैप्टन समेत 45 लोगों पर विद्युत विभाग नें कराया मुकदमा
सिकन्दरपुर।(आशुतोष कुमार मिश्रा).स्थानीय तहसील क्षेत्र के देवकली गांव में विद्युत विभाग के कार्य का विरोध करनें पर गांव के रिटायर्ड कैप्टन सहित लगभग पैतालीस लोगो पर विभिन्न धाराओं में मुक़दम्म दर्ज कर लिया गया है।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक नगरा से हुई टेलीफोनिक बात चित में, उन्होंने बताया है कि सरकारी काम में बाधा डालने पर।
विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर दिया गया है।
जबकि ग्रामीणों के अनुसार ठीकेदार जेई और व अधिकारियों की मनमनी और प्रभारी निरीक्षक की मिली भगत से जो भी हो रहा है।वह गलत है हम लोगो की मांग है कि HT तार गांव से एक से डेढ़ मीटर दुरी पर है।
उसको पटरी बदलते हुए सिफ्ट कर दिया जाय तो हम लोगो को कोई आपत्ति नही है। इसी बाबत ग्रामीणों नें उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को पत्रक सौप कर स्थलीय परीक्षण करते हुए मदद की गुहार लगाई है।
वहीं उपजिलाधिकारी नें फोन वार्ता में बताया है कि पहले महिला पुलिस की ब्यवस्था हो जाय तब हम स्थलीय परीक्षण करेंगे और ग्रामीणों को हर संभव मदद करेंगे।
0 Comments