बलिया।(बलिया24न्यूज).
मदरसा शेख़ इस्लाम सरियांव देवकली बलिया में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रा दिवस,विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी।
वहीं मुख्यातिथि डॉ चन्द्रशेखर पाण्डेय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नौशाद अहमद नें संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नन्दू चौहान (ग्राम प्रधान सरियांव) रहे।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं नें सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया,तत्पश्चात बच्चों में पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर दोस्त मोहम्मद, राकेश चौहान अध्यापक जैनुल बशर, शमशाद अहमद, जलालुद्दीन, जमील, शहाबुद्दीन मुहम्मद उस्मान, महफूज निकहत परवीन, मेहरुन्निसा, वैशाली रामकवल आदि लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेते विद्यालय के अध्यापक गण |
0 Comments