Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में 14 अगस्त तक चलेगा सर्विलांस अभियान



बलिया। जनपद में 01 से 14 अगस्त तक सर्विलांस अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसका उद्देश्य खाद्य तेल में मिलावट की रोकथाम, ट्रांस फैटी एसिड की मात्रा, लेवलिंग प्रावधान और मल्टी सोर्स एडिबिल ऑयल के लिए अनिवार्य एगमार्क और खुले खाद्य तेलों की बिक्री पर प्रतिबंध लागू करना है।


 सहायक आयुक्त द्वितीय सुरक्षा सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ वेद प्रकाश मिश्र ने बताया यह अभियान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है। सर्विलांस अभियान के दौरान जनपद में समस्त उत्पादित/पैक्ड मल्टी सोर्स एडिबिल ऑयल/  (स्थानीय ब्रांड) तथा वेजिटेबिल आयल (स्थानीय ब्रांड) एवं ब्रांडेड मल्टी सोर्स एडिबिल ऑयल व वेजिटेबिल ऑयल के सर्विलांस नमूने संग्रहित किये जायेंगे। जिसे जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जायेगा। 

श्री मिश्र ने बताया कि अभियान के दौरान मंगलवार को सदर तहसील के बनरही के पास से  राजेश्वरी कच्ची घानी प्रकृति शुद्ध सरसों तेल के नमूने लिए गये है जिसे प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments