प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 23.08.2022
थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा अवैध रुप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 1.3 किलो गांजा बरामद ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राजकरन नय्यर* के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 23.08.2022 को *प्र0नि0 सिकन्दरपुर के नेतृत्व* में उ0नि0 सूर्यनाथ यादव मय फोर्स द्वारा *अभियुक्त मो0 अजीम अंसारी पुत्र मो0 इकरामुल हक अंसारी निवासी चक उसरैला थाना पकड़ी बलिया* को 1.3 किलो नाजायज गाँजा के साथ दरौली मार्ग स्थित क्रशर प्लान्ट के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 207/2022 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 207/2022 धारा 8/20 N.D.P.S. ACT थाना सिकन्दरपुर बलिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1. मो0 अजीम अंसारी पुत्र मो0 इकरामुल हक अंसारी निवासी चक उसरैला थाना पकड़ी बलिया
*बरामदगी :-*
1. 1.3 किलो गांजा
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-*
1. उ0नि0 सूर्यनाथ यादव थाना सिकन्दरपुर बलिया
2. का0 संजय कुमार थाना सिकन्दरपुर बलिया
3. का0 प्रमोद कुमार थाना सिकन्दरपुर बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद-बलिया*
0 Comments