सन्तोष तिवरी
प्रेस नोट थाना बांसडीह रोड, जनपद- मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर* द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी* के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांकः 01.08.2022 को समय 03.20 बजे थाना बांसडीह रोड, पुलिस द्वारा चेंकिग तलाश व दबिश में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी / एसटी एक्ट जनपद बलिया के द्वारा एसटी नं0 404/2017,अ0सं0 150C/2009 सरकार बनाम रामनरायण यादव धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया में जारी एनबीडब्लू के अनुपालन में *वारण्टी अभियुक्त राधेश्याम यादव पुत्र पवन यादव निवासी ग्राम शाहपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया के घर पर दबिश दी गयी जिसमें वारण्टी अभियुक्त राधेश्याम यादव पुत्र पवन यादव निवासी ग्राम शाहपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया* को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । वारण्टी/अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी / एसटी एक्ट जनपद बलिया से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार वारण्टी/अभियुक्त-*
1. राधेश्याम यादव पुत्र पवन यादव निवासी ग्राम शाहपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया उम्र करीब 52 वर्ष
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उप-निरीक्षक रमेश चन्द्र द्विवेदी थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
2. आरक्षी सुदर्शन थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
3. आरक्षी अभय प्रताप सिंह थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*
0 Comments