सिकन्दरपुर, बलिया।(बलिया24न्यूज)आज दिनांक रविवार 31जुलाई को थाना खेजुरी में क्षेत्राधिकारी महोदय सिकन्दरपुर, भूषण वर्मा। सहायक अभियोजन अधिकारी बलिया श्री राघवेन्द्र कुमार,तथा प्रभारी निरीक्षक खेजुरी श्री बिन्द कुमार व क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति / नागरिकों आदि की उपस्थिति में।
मा0 न्यायालय के आदेश दिनांक 30.05.22 के अनुपालन में कुल 225 मुकदमों में आबकारी माल । देशी व अग्रेजी शराब का निस्तारण हेतु श्रीमान् अपर सिविल जज जू0डी0 तृतीय/जे0एम0।
बलिया आदेश के क्रम मे दिये गये शर्तो/नियमों का पालन करते हुए आबकारी सम्बन्धित माल देशी/अंग्रेजी शराब (कुल 225 मुकदमों में 10,746 लीटर शराब) को।
थाना परिसर मे जेसीबी से नष्ट कराकर गड्ढे मे डालकर विनिष्टिकरण की प्रक्रिया अधिकारीगण उपरोक्त के समक्ष पूर्ण की गयी । समस्त कार्यवाही की विडियो ग्राफी भी की गयी ।
0 Comments