Ticker

6/recent/ticker-posts

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई रैली



हर घर तिरंगा अभियान के तहत  निकाली रैली || ब्लॉक प्रमुख ने हरी झंडी दिखा किया रवाना 


खबर जनपद बलिया से हर घर तिरंगा अभियान के तहत बेल्थरारोड मे निकली तिरंगा रैली।इस अभियान की सुरूवात सियर ब्लाक से हुई ।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ सरस्वती शाक्या के नेतृत्व मे शुक्रवार को हर घर झंडा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। इस रैली को सियर ब्लाक से ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, खंडविकास अधिकारी मधुछंदा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



सीडीपीओ के साथ आंगन बाडी कार्यकत्रियों ने झंडा फहराने के तौर तरीकों से जनता को अवगत कराया और लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की।  सीडीपीओ ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा भारतीय ध्वज संहिता 2002 की मुख्य विशेषताओं के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। बताया कि इसके तहत सीयर ब्लाक के 26आंगनबाड़ी केन्द्रो पर ध्वजारोहण किया जायेगा।13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा आदर और सम्मान के साथ फहराने की अपील की। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में यूपी में 4.5 करोड़ राष्ट्रध्वज फहराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ‘हर घर तिरंगा’ राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है. हर भारतवासी को इससे जुड़ना चाहिए. लोग अपने फहराए तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं. भारत सरकार ने इसके लिए पोर्टल तैयार किया है. यहां भी अपने ध्वज की फोटो पोस्ट कर सकते हैं.

 इस मौके पर मुख्य सेवीका  रामा रानी नजमा खातुन, गिता देबी, लिपिक चंदन सिंह, चालक रमाशंकर यादव, आंगन बाड़ी किरन, निलम, प्रेमलता, प्रेम लता मौर्या, जैबुनिसा, चम्पा, लालसा, परविना यादव, रिता सिंह, गैयशा सिंह, आशा, निलम, आदि ने इस तिरंगा रैली मे भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments