Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा महिला मोर्चा की अगुवाई में भाजपा सांसद का घेराव



आशुतोष कुमार मिश्र 

बेल्थरारोड,बलिया।(बलिया24न्यूज़).स्थानीय तहसील के अन्तर्गत कुर्हा कडसर गांव में सांसद सलेमपुर रबिन्द्र कुशवाहा को भाजपा महिला मोर्चा के ममता शर्मा ने नाबदान के पानी के निकास को लेकर घेर ली जिसपर सांसद ने तुरन्त उपजिलाधिकारु बेल्थरारोड को आदेशित करते हुए कहा कि यथा शीघ्र नाली निर्माण का कार्य पूरा कराया जाय जिसपर उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र कार्य पूरा कर लिया जाएगा इस दौरान ममता शर्मा रामवती राधिका मतिश्री चिंता देवंती रीना विद्यावती जय प्रकाश वर्मा अखिलेश वर्मा प्रदीप वर्मा लालन शर्मा पन्नालाल वर्मा झींगुर सहित दर्जनों महिलाए व पुरुष मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments