आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के अस्थाई गौशाला का एसएचओ सिकंदरपुर पंकज कुमार सिंह ने किया निरीक्षण
सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार).स्थानीय नगरा मोड़ पर स्थित हिंदू समाज पार्टी के तहसील कार्यालय पर पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुष्कर राय मोनू ने विधानसभा क्षेत्र के अस्थाई गौशालाओं की जर्जर स्थिति को लेकर आमरण अनशन शुरू किया था।
गुरुवार की सुबह 10:00 बजे से आमरण अनशन पर बैठे पुष्कर राय मोनू ने बताया कि पूर्व में भी अस्थाई गौशालाओं को लेकर एसडीएम सिकंदरपुर को पत्रक दिया गया था। जिससे कि आश्वासन मिला था कि तत्कालीन इनको दुरुस्त करा लिया जाएगा। लेकिन अभी तक गौशालाओं को दुरुस्त नहीं कराया गया।
जिससे कि गोवंशों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। वही इस शिकायत की जांच में पहुंचे एसएचओ सिकंदरपुर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, मिली शिकायत पर अस्थाई गौशाला की जांच की गई,साफ सफाई की व्यवस्था थी।
पशुओं के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था।चोकर की भी व्यवस्था थी।तथा बीमार पशुओं को डॉक्टर द्वारा इलाज के लिए कह दिया गया है। तथा हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का अनशन भी समाप्त करा दिया गया है।
इस अवसर पर एलआईयू राजेश कुमार दुबे चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा मौजूद रहे।
0 Comments