आशुतोष कुमार मिश्र
सिकन्दरपुर बलिया।(पहल टुडे).स्थानीय थाना क्षेत्र के माल्दह पुलिस चौकी के समीप हरनाटार दयालपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह सिकन्दरपुर की ओर से आ रही मैजिक यूपी 60 AT 9217 स्प्लेंडर बाईक को टक्कर मारते हुए चाय की दुकान को तोड़ती हुई फेब्रिकेसन की दुकान में घुसी जिससे घटना में बाइक सवार तीन सहित चाय पी रहे लोग भी घायल हो गए सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र से सम्बंधित माल्दह पुलिस चौकी के निकट हरनाटार दयालपुर गांव निवासी बाइस वर्षीय रीना पुत्री हरिशंकर यादव अट्ठारह वर्षीय सोनम यादव पुत्री रामेश्वर यादव और बीस वर्षीय सोनी यादव पुत्री सुगन यादव बाईक पर सवार होकर कोचिंग करने चन्दाडीह मार्ग से जा रही थी नारला गांव के समीप नहर पर ज्यो ही उनकी बाईक पहुची की सिकन्दरपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही आइसक्रीम बेचने वाली मैजिक गाड़ी बाईक में जोरदार टक्कर मारने के बाद चाय की दुकान को तोड़ते हुए फेब्रिकेसन की दुकान पर जाकर रुकी चाय की दुकान पर चाय पी रहे डुहा विहार निवासी सत्तर वर्षीय उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सरकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश चन्द्र साहनी सहित दो लोग घायल हो गए देखते ही देखते घटना स्थल पर आस पास के गांव के लोग इकट्ठा हो गए और आनन फानन में गंभीर रूप से चार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुचाया जहां गम्भीर रूप से चारो घायलों को चिकित्सको ने जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया उधर घटना को अंजाम देकर मैजिक चालक मैजिक वाहन को छोड़ कर फरार होने में सफल रहा लोगो के अनुसार यहा अक्सर एक्सीडेंट हो रहा है।
0 Comments