बलिया। अवृष्टि के कारण किसानों के धान की नर्सरी सूख गई है। खेतों में दरारे पड़ गए हैं। मक्का तो अंकुरित ही नहीं हुआ। अन्य फसलों की भी बुआई नहीं हो पाई है। किसान परेशान हैं। ऐसे में बलिया को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को राहत एवं सहायता देना आवश्यक हो गया हैं।
ये बातें समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने मंगलवार को प्रेस को एक बयान जारी में कहा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानों के हित की बात करती आई है। आगे भी पूरे दम खम के साथ किसानों के समस्याओं के निराकरण के लिए खड़ी रहेगी। कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि भीषण सूखा की स्थिति को देखते हुए और किसान एवं किसानी की दयनीय हालत को ध्यान में रखते हुए जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए। साथ ही किसानों को राहत पैकेज की संस्तुति भी करनी चाहिए।
सुशील पाण्डेय "कान्हजी"
0 Comments